रिपोर्ट- निभाष मोदी!
भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोना पट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर से बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरों ने चोरी कर लिया है ।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी स्थानीय दुकानदारों के पास है जिसमें साफतौर पर देखा जा रहा है की मंदिर के बगल में गार्ड सोया हुआ है और उसी जगह एक युवक मंदिर के लगे गेट को कटर मशीन से काट रहा है ।जब सुबह दुकानदार अपनी दुकान पर आए तो देखा कि बजरंगबली का मुकुट गायब है जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने कोतवाली थाना को सूचना दिया मौके पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची और चोरों की पता लगाने में जुट गई है घटना के बाद से स्थानीय दुकानदार भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि दुकानदारों का कहना है कि भागलपुर का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार सोना पट्टी है आज यदि बजरंगबली का मुकुट चोरी हुआ तो हो सकता है कल हम लोगों की दुकानों में भी चोरी हो जाए। सबसे बड़ी बात यह भी है कि जिस मंदिर के पास चोरों ने मुकुट की चोरी की उस जगह गार्ड सोया हुआ था गार्ड को क्यों पता नहीं चला।