रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
गया जिले में स्थित माडनपुर मोहल्ला कपिलधारा वार्ड नंबर 44 के ब्रह्मयोनी पहाड़ को काट एवं झाड़ी साफ सुथरा कर कपिलधारा से लेकर शहर के पुलिस लाइन तक पहाड़ के बीचों-बीच पद मार्ग का निर्माण श्रमदान कर किया।
इस काम में जोर-जोर से लगे देवानंद दास उर्फ देवर्षि ने बताया है कि इस मार्ग को बनाने का उद्देश्य 1989–90 में पुना गांव से इसी पहाड़ से पर होकर हमारे दादी मां घर आ रही थी जो पैर फिसल कर पैर टूट गया था और मैं गया कॉलेज में पढ़ाई करता था पढ़ाई जाने के क्रम मुझे लेट हो गया था इन सारी बिंदुओं को देखकर हमने सोचा कि क्यों नहीं यह पहाड़ को काटकर साफ सुथरा कर शॉर्टकट रास्ता बनाया जाएया। और हमने यह तय कर लिया की आने वाला दिनों में यह समस्या और लोगों के साथ नहीं होने दूंगा ।
यह है कि मोहल्ला कपिलधारा माडनपुर खटकाचक घुघरीटॉड बाईपास मंगला गौरी चंद चौरा गोपी बीघा भूसूंड बोधगया के मूल निवासियों को अगर मगध मेडिकल कॉलेज सिकरिया मोड़ बस स्टैंड पुलिस लाइन गया कॉलेज आदि जगहों पर जाना होता है तो चौक चौराहों पर लंबी भीड़भाड़ की वजह से इन सब जगह पर पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वैसे तो कपिलधारा मारनपुर से मगध मेडिकल कॉलेज सिकरिया मोड़ गया कॉलेज डोभी की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर रास्ता मानी जाती है इस पहाड़ी के रास्ते के निर्माण के बाद लोगों को केवल लगभग 3000 फीट यानी एक से डेढ़ किलोमीटर ही दूरी तय कर पुलिस लाइन जैसे जगह पर कम समय में पहुंचने में आसानी होगी
इन सब बातों को सोच कर देवानंद देवर्षि इस काम में गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के शुभ अवसर पर 18 फरवरी 2011 माघ पूर्णिमा के दिन से जुड़ गए तत्कालीन जिलाधिकारी वंदना प्रियसी को आवेदन पत्र देखकर यह कार्य को शुरुआत किया इस दौर में कपिलधारा वासियों ने पहाड़ के बीचों-बीच रास्ता निकलते देखते हुए लोगों ने पागल कहा परंतु जैसे-जैसे काम होते चला गया तो लोगों ने यह मान लिया कि यह कोई निजी काम नहीं कर रहा है बल्कि पूरी समाज के लिए इस मार्ग का निर्माण किया जा रहा है देवानंद देवर्षि सहित नंदलाल पासवान नरेश रविदास चंदन पासवान परशुराम पासवान राजकुमार पासवान भरत पासवान मुंद्रिका मांझी तपेश्वर पासवान उदय पासवान अनिरुद्ध प्रसाद अधिवक्ता देवकी प्रसाद पासवान विजय पासवान राजकुमार मुन्ना प्रजापत पासवान कारू पासवान सहदेव यादव मनोज यादव सुदामा दास एट पासवान अर्जुन रविदास नंदकिशोर पासवान दास मुन्ना प्रजापति रमेश यादव तथा शंभू यादव अनगिनत लोक कपिलधारा के तमाम महिला पुरुष नौजवान इस पहाड़ी को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस पहाड़ी पद्य मार्ग की लंबाई लगभग 3000 फीट बताई जाती है जिसमें अब तक के यह कार्य पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है अब दो पहिया मोटरसाइकिल आसानी से आ जा सकता है यह पहाड़ काटकर पहाड़ी पद मार्ग का निर्माण किया जा चुका है जिसका नाम गुरु रविदास मार्ग रखा गया है।
दिनांक 8 फरवरी 2025 दिन रविवार समय 4:00 बजे माननीय डॉक्टर प्रेम कुमार पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री बिहार सरकार पटना के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा
बाइट देवानंद देवर्षि
बाइट चंदन पासवान
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया