रिपोर्ट- अमित कुमार!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक हजार से अधिक कृषि पदाधिकार को नियुक्ति पत्र दिया इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की यह ऐतिहासिक दिन हैं आजादी के बाद पहली बार ऐसा इस विभाग में हुआ है बिहार के कृषि विभाग में 1000 से अधिक विभाग के पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है किसानों का अभी अधिकारियों की कमी के कारण कई काम में समस्या आती थी प्रखंडों के स्तर के एक ही पदाधिकारी कई जगहों पर काम देखते थे अब वह कमी दूर हो जाएगी किसानों के लिए लगातार काम होगा सभी जगह पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हो गए है दिल्ली चुनाव परिणामक लेकर मंगल पांडेय ने कहा कि सभी संकेत एनडीए को गठबंधन दिखा रहे हैं दिल्ली की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी पर विश्वास व्यक्त किया है करोड़ों लोगों ने मुहर लगाई है इस बात पर मुहर लगाई देश में विकास करने वाले को जनता लाएगी अरविंद केजरीवाल झूठ का चादर फैलाया था देख लिया जनता ने जनता के खजाने के पैसे को लूटने वाले है। गरीबों के लिए उन्होंने काम नहीं किया ये सिर्फ अपना घर बनाने वाले है पार्टी के अन्य लोगों ने भ्रष्टाचार किया पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के विकास को समाप्त किया देश कोदखते हुए जनता ने निर्णय किया है पूर्वांचल के भाइयों को आभार व्यक्त करता हूं पूर्वांचल और बिहर के लोगों ने उनके खिलाफखलकर वोट किय मुख्यमंत्री पूर्वमख्यमंत्री झूठ का चादर उठाने की कोशिश लोगों को फसाने की कोशिश की दिल्ली के लोग असली चेहरा देख लिया है दिल्ली के बाद बिहार की बारी है यहां अगला चुनाव होना है जनता का जो निर्देश मिला है वो साफ है कि हर जगह NDA की सरकार बनेगी बिहार की जनता ने 15 साल तक लालू जी रबड़ी जी का काम देखा है जनता समझ चुकी है बिहार में फिर से 220 से अधिक सीट NDA जीतेगी