महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर तेजस्वी यादव ने किया तीखा हमला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

उत्तर प्रदेश कुंभ में हुई भगदड़ में कई लोगोंकी मौत हुई और कई लोग दब कर घायल हुए हैं गंभीर रूप से , राज्यसभा में विरोधी दल के नेताओं ने जो सवाल खड़ा किए हैं उसे विषय पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि”कितनी बड़ी लापरवाही किसकी है ?और अगर जनता यह सवाल करती है कि विपक्ष के नेता राज्यसभा में सवाल खड़े करेंगे,
आज राज्य में कई ऐसे जगह है जहां पर अफसर साह चल रहा है,मधुबनी में थाने में किसी व्यक्ति की पिटाई के कारण मौत हो जाती है और भी कई ऐसी घटनाएं हैं जो निंदनीय हैऔर राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है,विपक्षके नेता होने के कारण विपक्षीनेता सवाल तो करेंगे, मैं मधुबनी जा रहा हूं, और भी कई ऐसे जगह भ्रमण करता हूं जहां पर लोगों को प्रतारित किया जाता है उन्हें न्याय नहीं मिलता,जनता के टैक्स के पैसे से ही ऐसे पुलिस अफसर को सैलरी दी जाती हैलेकिन थाने में ब्लॉक में घूसखोरी का जो धंधा चल रहा है वह सरकार से छिपा नहीं है,दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी हर जदयू केविधायक और सांसद है इन लोगों ने वहां के पुलिस अधिकारियों पर अपना शिकंजा कस लिया है दबाव में काम कर रहे हैं अधिकारीतो ऐसे में इस तरह से डीएसपी द्वारा पिटाई के बाद मौत का मामला मानवाधिकार के संज्ञान में भी है वह भी जाएंगे और इस तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तेजस्वी हमेशा जनता के साथ है,

बाइट – तेजस्वी यादव

Leave a Comment

और पढ़ें