रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब बनाम एसीसी जगदीशपुर के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी जगदीशपुर की टीम ने 26 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 83 रन बनाए। जगदीशपुर की तरफ से फैजान ने सर्वाधिक 20 रन आदित्य ने 18 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। एक्सट्रीम 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल समरेश, आशुतोष ,गौतम एवं रौनक को दो-दो विकेट मिला ।मात्र 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम 11 की टीम ने चार विकेट खोकर 22 ओवर में जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। एक्सट्रीम 11 की तरफ से अजीत ने सर्वाधिक 24 रन, प्रकाश ने 21 रन एवं गौतम ने 13 रन बनाए। जगदीशपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फैजान ने सर्वाधिक दो विकेट आदित्य एवं मृत्युंजय ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक अभिषेक रंजन एवं गुलशन थे, स्कोरिंग रत्नेश नंदन ने की ।मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न क्लबो के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौतम को जिला पैनल के अंपायरों द्वारा शाहाबाद पारामेडिकल कॉलेज की तरफ से दिया गया। कल का मैच जूनियर डिवीजन में Y.m.c.c बनाम न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर होगा ।इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।