बांका , संवाददाता!
जिला पदाधिकारी, बांका अंशुल कुमार द्वारा अमरपुर के राजपुर गांव में मुख्यमंत्री जी के प्रगति यात्रा को लेकर लेकर स्थल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया । जिला पदाधिकारी द्वारा बन रहे हैलिपैड का निरीक्षण किया तथा हैलिपैड की बैरिकेडिंग करने, सीमांकित जमीन के चारों ओर झंडे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जमीन को समतल करने तथा स्थल तक सड़क निर्माण कराने का भी निर्देश दिया। साथ ही समुखिया मोड़ से राजपुर तक सड़क का कालीकरण कराने की भी बात कही। जिला पदाधिकारी द्वारा पार्किंग स्थल के संबंध में भी जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही गई। इसी क्रम में उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्या भी सुना गया। ग्रामीणों ने गांव में बिजली बिल के समस्या की बात कही, जिला पदाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से तुरंत बिल सुधार करने का निर्देश दिया। कुछ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही, जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सभी किसानों का नाम लिख कर उन्हें किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका सहित अन्य उपस्थित थे।