रिपोर्ट- सुमित कुमार!
मुंगेर मंगलवार को धरहरा प्रखंड के मानगढ़ बहियार में आसमान से संदिग्ध अवस्था गुब्बारे में एक डिवाइस मिला है। जब किसानअपने खेतो में खाद छिट रहे थे तभी आसामन से एक उजले रंग का गुब्बारा खेतो में गिरा। गुब्बारा जमीन पर गिरते ही फट गया और उसके अंदर रखी एक डिवाइस मशीन आवाज कर रही थी वही जब किसान ने देखा तो वो डर गए जब आस -पास ग्रामीणों को जानकरी हुई थी तो मशीन को देखने के लिए खेतो पर पहुंचे लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरहरा थाना को सूचना दी पुलिस मोके वारदात पर पहुंचकर मशीन को अपने साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शी किसान बबलू यादव और विवेकानंद यादव ने बताया की हम लोग गेंहू के फसल में खाद छिट रहे थे तभी आसमान से एक गुब्बारा खेतो में गिरा और फट गया और उसके अंदर रखी डिवाइस मशीन आवाज करने लगी जिसके कारण हम लोग डर गए और पुलिस को सूचना दी
बताया जाता है ये डिवाइस मशीन के ऊपर WEATHER लिखा है को मेड इन कोरिया का है।