रिपोर्ट- अमित कुमार!
UCC मामले पर राजद ने भी जदयू का साथ देते हुए कहा कि UCC लागू होने से देश में नफरत का , घृणा का , द्वेष का संदेश देने जा रहे हैं। और संविधान के प्रतिकूल आचरण करना चाहते हैं । संविधान कभी इस चीज की इजाजत नहीं देता है । संविधान का मुख्य कर पाया है। हमारा मुल्क सार्वभौम होगा , हमारा मुल्क लोकतांत्रिक होगा , हमारा मुल्क धर्मनिरपेक्ष होगा , और साथ ही साथ हमारा मुल्क समाजवादी होगा। फिर समझ लीजिए इसके विपरीत आचरण ना कोई पॉलिटिकल पार्टी कर सकती है और ना ही कोई नेता कर सकता है और ना ही कोई व्यक्ति कर सकता है । मुझको लगता है कि हमारा जो देश है । यहां जो विभिन्न संप्रदाय के लोग हैं अपने और अपने पुरखों के प्रति बड़े संवेदनशील हैं। बीजेपी वालों को लगता है कि हमारा उन्मादी राजनीति बहुत दिन चलेगा । हम बीजेपी वालों को बता देना चाहते हैं कि उन्मादी राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती है। पानी के बुलबुले की तरह आती हैं और फिर खुश हो जाती हैं । यह काम करके यह लोग फूश हो जाएंगे ।
बाइट :- अब्दुल बारी सिद्दीकी , प्रधान महासचिव आरजेडी।