पटना- आपसी विवाद में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, ईलाके में तनाव!

SHARE:

रिपोर्ट – अंकित त्रिपाठी!

खुशरूपुर में आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी, 1 की मौत… जाँच को पहुंचे ग्रामीण एसपी.. इलाके में तनाव का माहौल, पुलिस कर रही कैंप

(पटना): पटना से सटे खुशरूपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ आपसी विवाद में ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोदीपुर गाँव निवासी उदय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार की कुछ लोगों के साथ विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में उनको पीठ में गोली लग गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे सीएचसी ले जाया गया था और वहाँ से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग, एसडीपीओ-2 पंकज कुमार व थानाध्यक्ष समेत पुरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

इस पुरे प्रकरण में साल 2022 में हुए पूर्व विवाद की भी बात सामने आ रही है जिसमें हत्या की घटना हुई थी। मामल में अनमोल कुमार पर दूसरे पक्ष ने हत्या का केस दर्ज कराया था और मामले में मृतक को जेल भी हुई थी। सालभर पहले ही मृतक जेल से बाहर आया था और कुछ लोगों के साथ लोदीपुर स्थित साफ-सफाई करने अपने घर गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से उसकी कहासुनी हुई तथा उनलोगों ने अनमोल पर गोली चला दी और गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है। वही पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें