जिला फुटपाथ विक्रेता रोजी रोटी मजदूर यूनियन के द्वारा भेंडर दिवस कार्यक्रम आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी नगर मुख्यालय स्थित गिलेशन बाजार के दुर्गा मंदिर भवन में जिला फुटपाथ विक्रेता रोजी रोटी मजदूर यूनियन के बैनर तले भेंडर दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव राजेंद्र प्रसाद नेताजी ने कहा कि आज का दिन पूरे भारत सहित बिहार के फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों और भेंडर के लिए महापर्व का दिन है।
आज ही के दिन भारत में फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों और भेंडरों के लिए बीस जनवरी 2004 को पूरे देश में राष्ट्रीय नीति व कानून बनाया गया था।
जो बिहार राज्य में वर्ष 2014 में ये कानून लागू किया गया। जिस से फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों और भेंडरो को अपनी जीविका चलाने का मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ।
जिसमें भेंडर कानून के तहत भेंडर्स को लाइसेंस, भेंडर्स सर्टिफिकेट और भैंडिंग जोन निर्माण होने का प्रावधान किया गया, परंतु जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा सभी नियम कानून को अनदेखा कर भेंडरों को बार बार तंग तबाह करना, दुकान उजाड़कर उन्हें हटाना, उनका रोजी रोटी छीन लेना और अवैध रूप से दंड जुर्माना वसूल किया जाना जारी है। जो संविधान के विपरीत एवं अन्याय है।
वहीं टीवीएस सदस्य अशोक साह ने कहा कि हम जैसे गरीब फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों और भेंडर को परेशान करना हमारे अधिकारों से वंचित करना कहां का न्याय है?
वहीं सभा को संबोधित करते हुए नगर सेवक विजय घनश्याम ने कहा कि गरीब गुरबा फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों को जिला प्रशासन मधुबनी नगर निगम मधुबनी उन्हें स्थापित करें और उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का फायदा और सहायता प्रदान करें। जिससे गरीब गुरबा फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों और भेंडर अपने परिवार का सही से भरण पोषण कर सकें।
कुशेश्वर साह ने कहा कि हमलोग अपने छोटे दुकान चलाकर जैसे तैसे जीवन गुजर बसर कर रहे है,अगर प्रशासन हमलोग को ऐसे जगह जगह से हटाया जाता रहा तो हम अपना दुकान कहां चलाएंगे?
कार्यकम का अध्यक्षता मोहन कारक और कार्यक्रम का संचालन विजय घनश्याम ने किया। कार्यक्रम में सूरजभान सिंह,रंजीत साह, जीबछ साह,दिलीप साह,पवन कुमार,सावली देवी,डोमा साह,लालाबाबू साह,शंभु कारक,मो.नजमा खातून,किशोर कुमार,उपेंद्र साह,रामशिला देवी,राकेश महासेठ,बबलू दास,मुन्ना साह,सहित सैकड़ों भेंडर उपस्थित थें।

Leave a Comment

और पढ़ें