रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। वैशाली पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तेजस्वी यादव को एक सलाह दिया है। तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा है। कि एक बार तेजस्वी यादव को संघ के शाखा में जाना चाहिए और वहां जाकर देखना चाहीए राकेश सिन्हा ने कहा है कि साधुओं की कोई जाति नही पूछी जाती राष्ट्रीय स्वयं संघ पिछले 100 सालों से समाज के प्रति समर्पण के भाव से काम कर रहा है और ना हम जाति देखते है ना विरादरी देखते है और ना हीं संप्रदाय देखते है एक हीं हमारी जाति है देशभक्ति संघ देशभक्ति के अतिरिक्त किसी पहचान को नहीं मनाता है और ना हीं मानता था और ना हीं मानेगा। तेजस्वी जी को संघ की शाखा में जाकर एक बार देखना चाहिए कि शाखा कैसे लगती है, शाखा में क्या बताया जाता है। सम्भवत संघ की शाखा में जाना उन्हे लाभदायक होगा और तब शायद उनके मन में ऐसा प्रश्न नहीं आएगा ये तमाम बातें राजयसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तेजस्वी यादव के उस बयान के जबाब में कहा है। जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि संघ प्रमुख दलित अथवा महिला को क्यों नहीं बनाया जाता। दरअसल राकेश सिन्हा वैशाली में अपने बहन के गांव वैशाली पहुंचे इस दौरान बातचीत करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जो कहा है। वही एनडीए की राय है। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता अपने अपने शब्दों में बोलते है। मगर उनका भाव एक हीं होता है। दिलीप जायसवाल जी के नेतृत्व में भाजपा ने जिस प्रकार से नितीश जी को मुख्यमंत्री का अगला उम्मीदवार घोषित किया है। इसमे कोई संशय नहीं होना चाहिए। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर भी उनका कहना है कि अरविन्द केजरीवाल जिस प्रकार से ठगने का काम किया है। उसी का नतीजा होगा कि भाजपा दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज कराएगी।