:- रवि शंकर अमित!
: नशे के विरुद्ध पटना पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई में एक फिर बड़ी सफलता मिली है, बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना क्षेत्र में 4 हजार 1 सौ बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप पुलिस ने बरामद की है!
हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी ने हाथीदह बाईपास में एक टायर दुकान के पास झाडी में दर्जनों कार्टून देखा जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें कोडिन युक्त सिरप बरामद हुआ, जो लावारिश हालत में पड़ा हुआ था, पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कि परंतु किसने और कब रखा इसकी सही जानकारी नहीं मिली, लिहाजा पुलिस द्वारा सभी 35 कार्टून को जब्त कर लिया गया और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर तस्कर की तलाश की जा रही है, वहीं जब्त कोडिन युक्त सिरप का सैंपल जाँच के लिए सम्बंधित लैब को भेज़ दिया गया है!
Byte :- दिनेश कुमार, SHO, हाथीदह