मधुबनी- चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया न्यायिक हिरासत मे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के महथौर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो बाइक चोर युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कदूवाही गांव का रामनारायण यादव के पुत्र शिवशंकर यादव एवं महथौर गांव का मुसहर यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में किया गया है।
कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि थाना के एस आई कंचन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिला कि एक चोरी की बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर महथौर चौक की ओर जा रहा है। वही उक्त बाइक को लेकर अंदेशा व्यक्त किया गया कि उक्त बाइक चोरी की है। जिसे वाहन चेकिंग के दौरान शक होने पर पुलिस द्वारा रूकने को लेकर इशारा किया गया। पुलिस को देख कर दोनों व्यक्ति बाइक के साथ भागने लगा। जिसे एस आई कंचन कुमार सिंह ने सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर खदेर कर पकडने में सफल रहा। बाइक चालक का विधिवत तलाशी लिया गया और संबंधित बाइक का कागजात की मांग किया गया तो बाइक का कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। ना ही कोई संतोषजनक बात ही बताया गया। इस के बाद पुलिस द्वारा बार-बार कड़ाई से पूछने पर बाइक सवार ने बताया कि बाइक चोरी की है। इसे बेचने के लिए चोरी कर दरभंगा ले जा रहे थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार दोनो बाइक चोर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें