रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
जमुई मछली चोरी के आरोप को लेकर मथुरापुर गांव में हुई मारपीट व गोलीबारी में चार लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव में मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे दबंग पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से मारपीट व गोली बारी कर एक ही परिवार के चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उंसके बाद चारों घायलों को देर शाम 5:30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में श्रीराम पासवान और उनके भाई सूरजदेव पासवान, पुत्र मनोज पासवान और पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है।गोली मनोज पासवान के पेट के दाहिनी ओर लगी और निकल गई है।जबकि अन्य लोगों को लाठी, डंडा व तेज धार हथियार से वार कर घायल किया गया है।गोली मारने का आरोप मनीष कुमार पासवान पर लगाया गया है, जबकि लाठी, डंडा व तेज धार हथियार से हमला करने का आरोप कुणाल कुमार पासवान, भगवान पासवान, विनय पासवान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर लगाया गया है।घायल मनोज पासवान ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही आहर में कुछ युवकों द्वारा मछली मारा गया था।इस दौरान कुणाल पासवान द्वारा मछली चोरी का आरोप उनपर पर लगाया गया था।उस वक़्त मामला को सुलह करवा दिया गया था।लेकिन अचानक जब वे किसी काम से जा रहे थे तो मनीष कुमार पासवान, कुणाल कुमार पासवान द्वारा मछली चोरी के आरोप मामले को लेकर ही गोली मारने की बात कहने लगा।जब उसके परिवार वालों से इसकी शिकायत की गई तो अचानक मनीष कुमार पासवान, कुणाल कुमार पासवान, भगवान पासवान, विनय पासवान सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट किया जाने लगा और मनीष कुमार पासवान द्वारा दो राउंड गोलीबारी कर दी गई।।एक गोली उनके पेट के दाहिनी ओर लगते हुए निकल गई।और अन्य तीन लोगों को मारकर घायल कर दिया।वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वाइट -धायल परिवार के परिजन