रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
सीनेट की बैठक को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ। छात्र संगठन aisa ने विश्विद्यालय में पास हुए 7 अरब 31 करोड़ 75 लाख क़रीब पास हुए बजट का जमकर विरोध किया। छात्र संगठन aisa ने कहा कि इतना पैसा विश्वविद्यालय में पास होता है मगर कोई भी सुविधा छात्र छात्राओं को नहीं मिलती है। विश्विद्यालय में पीने का पानी, शौचालय सम्बन्धित कई प्रकार की सुविधाओं का अभाव है। कई अन्य तरह की जरूरत ऐसी है जो काफी महत्वपूर्ण है मगर विश्विद्यालय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।