नौकरी के नाम पर जासूसी?नेपाली आर्मी का रिटायर्ड ऑफिसर समेत ,दो गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- अंकित त्रिपाठी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!

इंटेलीजेंस यूनिट और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फतुहा में नौकरी देने के नाम पर नेपाली रैकेट का खुलासा। रूपये, व कई सामान बरामद

:- मुख्य सरगना गंगेश्वर सिंह की गिरफ्तारी के लिए नेपाल जाएगी पटना पुलिस

पटना के फतुहा में फैशन डिजाइनिंग कोर्स के नाम पर नौकरी देने के फर्जीवाड़ा का खुलासा किया गया है। यह कारवाई दानापुर की इंटेलीजेंस यूनिट व जिला पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से की गई है। इस पुरे सिंडिकेट को नेपाल आर्मी से रिटायर कर्णी प्रकाश वार्शिला पटना में चला रहा था। वही पुलिस की कारवाई में वार्शिला और सुखलाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है लेकिन मुख्य सरगना गंगेश्वर सिंह अभी भी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस नेपाल जाएगी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नेपाल और भारत दोनों की नागरिकता के कागजात, वोटर आईडी, आधार कार्ड, भारतीय रूपये, मोबाईल व नेपाली रूपये भी बरामद किए गए हैं, जो नेपाल के लोगों से यहां मंगाए जाते थे। अब सवाल यह उठता है कि कहीं ये लोग भारत में जासूसी तो नहीं कर रहे थे और आखिर मुद्रा का विनिमय करने का क्या तात्पर्य था। पुरे प्रकरण की जाँच पटना पुलिस और इंटेलीजेंस यूनिट के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। वही इस मामले में पटना के ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल क्या कुछ बता रहे हैं, सुनें।

Leave a Comment

और पढ़ें