रिपोर्ट- अमित कुमार!
-अपने मांगो को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर पप्पू यादव ने कहा कि किसान से किसी को मतलब है कोई ? लेना-देना है । यहां मंदिर हो गया भगवान हो गया । हिंदू मुसलमान हो गया जातपात हो गया । देश का जनता मरे किसान से क्या लेना देना है । अभी सीएचएफएल का जो रिजल्ट है कंप्लीट घोटाला है । जो घटना घटा है सब एजुकेशन माफिया का दें है । कोचिंग और बीपीएससी का साठगांठ है । सब पैसा कमाने के लिए स्टूडेंट के कैरियर समाप्त करने में लगे हैं । अभी सबसे बड़ा इंपॉर्टेंट है कि 80000 स्टूडेंट सर्वर डाउन के कारण फॉर्म फिलअप नहीं कर पाएं हैं । पहले जो है यह कोई मुद्दा ही नहीं था सारे कोचिंग माफिया यह सब चीज कर रहे हैं । तो बहुत गलत बात है ।
बिहार में अफसर राज्य है अब । नीतीश राज्य नहीं है । यहां अफसर के साठगांठ से बिहार चल रहा है । किस पर आज से जुल्म है । नीति और नियत दोनों खराब है । जब चुनाव आया तो आपने समझौता कर लिया किसान से । आपने कहा इतने दिन के अंदर एमएसपी लागू कर देंगे । किसानों के लिए और किसान में पंजाब और हरियाणा में और यूपी के कुछ हिस्सों के किसानों के अलावा किसी को मतलब नहीं है । बिहार और बंगाल के किसानों को नहीं चाहिए एमएसपी । बिहार का किसान कभी लड़ा है क्या उठाकर आप देखिए । कोई पार्टी बिहार के किसानों के हित में बात करता है क्या । सिर्फ पंजाब ही लड़ सकता है और हरियाणा के किसानों के अंदर लड़ने की कुबत नहीं है ।
ममता बनर्जी के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि ममता बनर्जी बड़ी लीडर है । उनका सब सम्मान करते हैं । कांग्रेस भी ममता दीदी का सम्मान करती है । और मानती है । ममता दीदी को हम लोग ममता दीदी को अपनी बड़ी बहन अपने मां के तरह देखते हैं । राहुल जी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं । ममता दीदी को राहुल जी तो पांच सीट ही मांगे थे ना । गठबंधन मिल के चलता है । ममता दीदी को दिल बड़ा थोड़ा कर लेना चाहिए। ममता दीदी तो हम लोगों की लीडर है ।
महाराष्ट्र में सपा ने इंडिया गठबंधन से किनारा कर लिया है इस पर पप्पू यादव ने कहा कि कुछ मुद्दे पर विभिन्नता रहती है । सब एक है और अखिलेश जी बहुत सोबर पॉलिटिशियन है । क्षेत्रीय स्तर पर उनका कुछ मामला होगा लेकिन नेशनल स्तर पर अखिलेश जी कांग्रेस के लीडर के साथ चल रहे हैं । हम लोग सदन और सदन के बाहर बिल्कुल एनडीए के हिटलरशाही के खिलाफ है ।
नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि ठंड में क्यों निकल रहे हैं नीतीश कुमार ठंड के बाद निकले ।
बाईट:—पप्पू यादव, सांसद