आरा में रिटायर्ड आर्मी जवान के घर में लाखों की चोरी!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रिटायर्ड आर्मी जवान के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चैनल गेट का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली गई। चोरों के द्वारा नगद रुपये व सोनी एवं चांदी के जेवरात सहित करीब पन्द्रह लाख रुपए की चोरी होने की बात कही जा रही है। चोरी के दौरान चोरों द्वारा घर के सभी सामानों को पूरी तरह बिखर दिया गया है और वारदात को अंजाम देने के बाद सभी चोर आसानी से भगाने निकले। जानकारी के अनुसार पीड़ित शाहपुर थाना क्षेत्र के शर्मा भरौली गांव निवासी सह रिटायर्ड आर्मी मैन अमरनाथ सिंह है एवं वह पिछले चौदह वर्ष से आनंद नगर मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते है। चोरी की वारदात के बाद को आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है एवं लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इधर इधर पीड़ित अमरनाथ सिंह ने बताया कि जमीन सर्वे की काम को लेकर वह दो दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। जाने से पहले उन्होंने घर के सभी खिड़कियों को बंद एवं गेट में ताला मार कर गए थे। जब वे लोग रविवार की सुबह वापस गांव से अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि पिछले गेट का ताला टोडा,कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है और कमरे में रखे गोदरेज को लोहे के रोड से उखाड़ दिया गया है। गोदरेज में रखे सोने का बाला,टिका,झुमका, मंगलसूत्र,दो सोने की एक चेन,दो गला का हार,हाथ की बउटी,चार चांदी पायल, कमरबंद,बिछिया,एक हीरे की अंगूठी,हाथ का कंगन एवं दो लाख नगद सहित करीब पन्द्रह लाख रुपये की चोरी कर ली गई है। इसके बाद उन लोगों द्वारा फौरन इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच मामले की जांच में झूठ गई है। वही पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। इसके पश्चात पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। वही इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया पुलिस तकनीकी सूत्र के आधार पर चोरों की पहचान करने एवं गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें