कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। उनको अपने माता-पिता का कार्यकाल का समय को याद करके जनता को बताना चाहिए कि उनके राज्य में क्या होता था। उनके राज को सभी लोग जानते हैं कि जंगल राज था रात में कौन कहे दिन में चलना भी मुश्किल था बिजली के तार काटने वाले गिरोह का संचालक मुख्यमंत्री आवास में रहते थे बिजली का तार काट कर बेचा जाता था आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना विकास काम किया है उतना कभी नहीं हुआ था। अशोक चौधरी जहानाबाद में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत भारी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का नेतृत्व जहानाबाद जदयू अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा कर रहे थे।
जहानाबाद में अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू तैयारी में जुट गई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री बिहार यात्रा करने वाले है, तो प्रदेश के नेता अपने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को गोल बंद करने में जुटे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं
की मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लालू राबड़ी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि उनके समय में बिहार बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था ,जिसे नीतीश कुमार ने अपनी मेहनत के बलबूते देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा कर दिया है।
मंत्री ने अपनी सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के तेजस्वी यादव के
वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके माता पिता के समय में बिजली के तार पर कपड़े सुखते थे, ऐसे में उनका यह चुनावी बयान जनता समझती है। उन्होंने कहा
कि चुनाव का समय और नजदीक आने दीजिए। वह चांद और तारा भी तोड़ लाने की बात कहने लगेंगे।
मंत्री अशोक चौधरी ने ललन सिंह के बयान अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं देता है, के सवाल पर किनारा करते हुए कहा कि उपचुनाव में अल्पसंख्यक समाज से उन्हें वोट मिलता रहता है ,लेकिन जितना अपेक्षा है उस हिसाब से उन्हें अल्पसंख्यक समाज का प्यार कम मिलता है।
चुनाव में 225 सीट के इसी लक्ष्य को लेकर तैयारी के क्रम में आज जहानाबाद में जदयू का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित किया किया गया। इस सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा, नव निर्वाचित विधायक मनोरमा देवी ने शिरकत किया। इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में भारी बहुमत से हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी राजद का कहीं अता-पता नहीं रहेगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें