जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री बिजेंद्र यादव ने राजद व लालू परिवार पर जमकर बोला हमला।

SHARE:

रिपोर्टर–राजीव-रंजन।

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय मैदान में आज जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शामिल हुए।वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव ने की। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बिहार सरकार के ऊर्जा एवं योजना विकास विभागीय मंत्री विजेंद्र यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर निसाना साधते हुए जोरदार हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वोट चाहिए जात का और शादी हुई क्रिश्चियन से। विधान परिषद में अब्दुल बारी सिद्दीकी सबसे सीनियर लीडर हैं, लेकिन आज वह छठे स्थान पर बैठते हैं और राबड़ी देवी पहले स्थान पर बैठती है। बिजेंद्र यादव ने कहा कि जिसका नेता अच्छा होगा उसका शासन अच्छा होगा। जिसका नेता गंदा होगा उसका शासन गंदा होगा। इसलिए गंदे को मत चुनिए अच्छे लोगों को चुनिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब 2014 के लोकसभा चुनाव में हारे थे तो उन्होंने जीतन राम मांझी मुसहर जात के आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। लेकिन ये जब चारा घोटाला में मुख्यमंत्री रहते हुए जेल गया तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। बिहार का बटवारा किया। उन्होंने कहा कि इसीलिए सतर्क रहिए और आने वाले वक्त में समाज के विकास के लिए, सभी वर्गों के उत्थान के लिए जनता दल यूनाइटेड और एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर के हमलोग नए बिहार की कल्पना को साकार करें। वहीं सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में घर-घर बिजली पहुंचाया। इसका यह मॉडल केंद्र सरकार एडॉप्ट किया है।जरा आप भी सुनिए क्या कुछ कहा बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव। बाइट : बिजेंद्र यादव, ऊर्जा एंव योजना विकास मंत्री बिहार सरकार।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें