रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
मोतिहारी राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी कार्यालय मोतिहारी में जिलाध्यक्ष ई. रमेश पासवान के अध्यक्षता एवं जिला प्रधान महासचिव सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा के संचालन में एक बैठक का आयोजन हुआ, बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ई. रमेश पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा के पदचिन्ह पर चलते हुए पार्टी क़ो चट्टान की तरह मजबूत करने की बात कहीं।
बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार ने पार्टी क़ो मजबूत करने के लिए पार्टी में अधिक से अधिक लोगों क़ो जोड़ने की बात कही, साथ हीं डॉ.कुमार ने कार्यकर्त्ताओं क़ो पार्टी के रीढ़ का हड्डी बताते हुए कार्यकर्त्ता क़ो सम्मान देने की बात कही।
आज के बैठक में पार्टी क़ो विस्तारित करते हुए ई.लोकेश कुमार क़ो पार्टी का जिला महासचिव सह प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया, मोतिहारी नगर अध्यक्ष के पद पर रोज आलम का मनोनयन हुआ, मोतिहारी प्रखंड अध्यक्ष पद पर रामबालक कुशवाहा क़ो मनोनीत किया गया।
मनोनयन के बाद मनोनीत पदाधिकारीयों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी शिर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जाताया एवं निष्ठां पुर्वक पार्टी का कार्य करने की बात कही। पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं ने मनोनीत पदाधिकारियों क़ो बधाई दिया, बधाई देने वालों में अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा, रामपुकार सिन्हा।




