रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
वैशाली। जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक से 100 मीटर की दूरी से पुलिस ने नाला से किया एक युवक का शव बरामद किया है। सुबह में जब लोग रोड पर टहल रहे थे तो नाले मे युवक को गिरा देख घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला और पहचान करने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। युवक ने ब्लैक कलर का टी-शर्ट पहना है। जींस पहने हैं। देखने से युवक का उम्र 30 वर्ष लग रहा है। नगर थाने की पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। और युवक की पहचान करने में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। पुलिस लगातार युवक की पहचान करने में जुटी है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सुभाष चौक से 100 मीटर की दूरी नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है।