मधुबनी- चोरों ने किया तांडव, एक घर से किया लाखों साफ!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी में चोरों का तांडव से दहशत में लोग फिर एक बार विशौल गांव में लाखों की चोरी!

मधुबनी जिले में लगातार चोरों के द्वारा चोरी को अंजाम दिए जाते रहने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। तो वही पुलिस इन बेखौफ चोरों को पकड़ पाने में नाकाम दिखाई दे रही है। वहीं बिकती रात हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव वार्ड नंम्बर तीन के योगेन्द्र यादव के घर में लाखों की चोरी को बेखौफ चोरों ने अंजाम देकर चुपके से निकल भागा। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामिनी सुकृति देवी ने बताया है कि रोज के तरह रात में सपरिवार खाना खा कर सोए हुए थें। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि घर मे रखे बक्सा पेटी सब गायब था और घर में रखे सामान बिखरे पड़े थे।फिर खोजबीन के क्रम में देखा कि घर से कुछ दूर एक खेत में सामान बिखरे पड़े हैं और कीमती सामान गायब है। आगे पीड़ीत महिला ने बताया है कि घर से चोरी गए दस पेटी में से छह पेटी टूटे हुए मिला बाकी के चार पेंटी चोरों ने साथ ले गया। पेंटी मे नकद एक लाख रुपये, सोने के मंगल सूत्र सहित अन्य जेवरात था। चोरों ने नगद सहित करीब चार लाख रुपए मूल्य की अभूषण की चोरी कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment