रिपोर्ट- अमित कुमार!
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पटना के घाटों पर उमड़ी भीड़, पटना सिटी एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
पटना, आज कार्तिक पूर्णिमा का पावन अवसर है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सभी दुख और कष्टों का नाश हो जाता है। इसी आस्था के साथ आज पटना के सभी गंगा घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर खाजेकला घाट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है, जहां लोग सुबह से ही स्नान के लिए जुटे हुए हैं। सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पटना सिटी एसडीएम सत्यम सहाय भी घाटों का दौरा कर रहे हैं।
बाइट:
सत्यम सहाय, पटना सिटी एसडीएम – “हमने सुरक्षा और व्यवस्था के सभी इंतजाम किए हैं, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के गंगा स्नान कर सकें। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं घाटों पर मौजूद हैं, और हम पूरी तरह से सतर्क हैं।”
खबर:
कार्तिक पूर्णिमा पर पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, और इसी आस्था के साथ लोग परिवार के साथ आकर स्नान, पूजा-अर्चना में लगे हैं। पटना सिटी एसडीएम सत्यम सहाय ने खाजेकला घाट पर सुरक्षा एवं व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्था का निरीक्षण किया।
बाइट : – सत्यम सहाय पटना सिटी sdm