पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है इसी क्रम में पटना गया एन एच 22 फोर लेन पर कामदेव बिगहा गांव के समीप तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने सड़क क्रॉसिंग के समीप एक बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक महेश मिस्त्री को आनन फानन में सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद पटना रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।महेश मिस्त्री के मौत की सूचना मिलने के बाद उनके गांव के लोग आक्रोशित हो गए और पटना से शव को लाकर एनएच 22 फोरलेन पर कामदेव बिगहा के समीप लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग थी की फोरलेन का निर्माण तो कराया गया है लेकिन फोरलेन पर क्रॉसिंग के समीप अंडर पास नहीं बनाया गया है। जिससे प्रतिदिन सड़क दुर्घटना उक्त स्थल पर हो रही है। महेश मिस्त्री भी दिन भर काम करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान फोरलेन पर क्रॉसिंग पार करते समय तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।सड़क दुर्घटना में लगातार लोगों की मौत हो रही है। बाबजूद प्रशासन के द्वारा अंडरपास बनाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है ।सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी के बल पर खदेड डाला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन को अंडरपास बनाने के लिए पहल करनी चाहिए। प्रशासन पहल नहीं कर रही है। प्रतिदिन उक्त जगह पर दुर्घटना हो रही है। अब तक दो दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना उक्त जगह पर हो चुकी है ।मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि मृतक के परिजन को सरकार मुआवजा दे ।इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर हटा दिया गया है। लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक सड़क अवरुद्ध रहा ।सड़क जाम रहने से जाम स्थल के दोनों ओर छोटे बड़े कई गाड़ियां जाम में फंसी रही लोगों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी।