संवाददाता :- विकास कुमार!
बाल दिवस पर किलकारी विहार बाल भवन सहरसा के बच्चो ने उत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम भी हुए।
:- 14 नवंबर ‘चाल दिवस’ के अवसर पर किलकारी विहार बाल भवन, सहरसा में ‘बाल उमंग पखवाड़ा’ का प्रथम दिवस बहुत ही उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक (कपिलदेव यादव), मुक्तेश्वर सिंह, आनंद झा, एवं रोहित झा उपस्थित हुए जिनका स्वागत बच्चों ने तिलक लगाकर तथा क्राफ्ट विधा के बच्चों द्वारा बनाए गए बुके देकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संगीत विद्या के बच्चों ने स्वागत गान गा कर वातावरण को संगीतमय बना दिया, नृत्य विया के बच्चों ने लोक नृत्य ‘सामा चकेवा’ पर आधारित नृत्य कर अपने सस्कृति को प्रस्तुत किया तथा कराटे के बच्चों ने एक्शन के साथ अपने विद्या का प्रदर्शन दिखाया। फिर सभी विधाओं के बच्चों ने बारी-बारी से किलकारी में दी जाने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण की अलग-अलग गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।