कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाटों पर तैनात हुए सिविल डिफेंस के वार्डन!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना सिटी.कार्तिक पूर्णिमा गंगा घाटों पर सिविल डिफेंज के जवान तैनात किये गये है. गायघाट में प्रशासनिक शिविर में हरेंद्रनाथ,राजकिशोर सिंह,प्रवीण प्रीतम,उत्तम चंद्र,अमन कुमार, निधि मिश्र,अरुण कुमार,सुदय रंजन शर्मा,मनोहर सिंह,गणोश कुमार समेत अन्य जवान गंगा घाटों पर तैनात है. इस दौरान गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को बैरीकेट के पार नहीं जान देने तथा भीड़ प्रबंधन कार्य किया. सिविल डिफेंस के वार्डेन की तैनाती लॉ कॉलेज घाट,बालू घाट,घघा घाट, रौशन घाट, चौधरी टोला घाट, गायघाट,भद्र घाट,कंगन घाट,नौजर घाट से लेकर दीदारगंज तक स्थित गंगा घाटों पर की गयी है.

Join us on:

Leave a Comment