रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए झारखंड चुनाव प्रचार के लिए निकले । चुनाव प्रचार में निकलने से पहले तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में पहले चरण के चुनाव साफ हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है । इसमें कोई दो राय नहीं है ।
वहीं प्रधानमंत्री के दरभंगा दौरे के बाद कल जमुई दौरे पर प्रधानमंत्री आ रहे हैं इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा प्रधानमंत्री बिहार आए उनका स्वागत है । इसमें कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन बिहार की पुरानी मांगों को पूरा करना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा । विशेष पैकेज, जातीय जनगणना पूरे देश में करने की मांग हमारी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विकास के लिए यह डिमांड रखना चाहिए । प्रधानमंत्री के झारखंड में आरजेडी पर बड़ा बयान दिया था इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री महाराष्ट्र जाकर कहते थे चक्की पीसिंग और पीसिंग वही उनके साथ अजीत पवार हो असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का भी हाल वही था और वह अब बीजेपी के मुख्यमंत्री हो गए हैं । बहुत सारे उदाहरण हैं ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से पैर छूने की कोशिश की है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कई बार उन्होंने पैर छुए हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी के भी पैर छू ले रहे हैं तो प्रधानमंत्री के पैर छूने में कोई दिक्कत नहीं है ।
बाईट:—तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष