रिपोर्टर : शुभम सिन्हा
लोकेशन : आरा
छठ महापर्व को लेकर चारों तरफ लोग छठी मईया की आराधना में लीन दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। लोग छठ व्रतियों के बीच सेवा में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सोनाली सिंह ने दूसरे दिन भी हजारों व्रतधारियों के बीच नारियल और कलसुप के साथ पूजन सामग्री का वितरण किया। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया बाजार एवं सलेमपुर बाजार पर उनके तरफ से नारियल कल सूप एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। लगातार लोक आस्था के इस महापर्व छठ में दूसरे दिन लोगों की सेवा में तत्त्पर दिख रही है। सोनाली सिंह ने बताया कि समाज सेवा उनको अपने विरासत में मिली है एवं लोगों की सेवा करना ही उनका सबसे बड़ा धर्म है। इस छठ पर्व के मौके पर छत व्रतियों के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद लेने के बाद एक अलग सुखद अनुभूति हो रही है। क्योंकि लोगों का आशीर्वाद और स्नेह ही हमारे लिए सबसे बड़ा धन है।

बड़हरा के जिस जिस इलाकों में वह जा रही है, लोगों का भरपूर आशीर्वाद सहयोग और स्नेह मिल रहा है। हमें काफी खुशी हो रही है कि इस मौके पर छठ व्रतियों की सेवा करने का मौका हमें छठी मईया ने दिया है और वह लगातार इस काम में जुटी हुई है। ऐसे ही भगवान भास्कर हमें आशीर्वाद देकर इतना समर्थवान बनाये कि वह लोगों की सहायता कर सके। उनके सुख दुःख में सहयोगी बन सके। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में छोटक उपाध्याय, बड़क चौरसिया, हरेराम यादव उर्फ़ नेताजी ताहिर हुसैन, गुड्डू उपाध्याय, धर्मराज ठाकुर, चंदन चौरसिया, सत्येंद्र सिंह, अमित भारद्वाज, अंकित भारद्वाज, रोशन कुमार, गौतम ऋषि, विश्वजीत कुमार, विनोद सिंह, प्रबुद्ध कुमार सिंह, जयराम सिंह, विपुल कुमार, मिंटू शर्मा, विश्वजीत कुमार सिंह, सुमन सिंह, अमित कुमार, संजय शर्मा, राजकुमार प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।