रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
एनएच 57 पर खड़े कंटेनर में बस ने मारी टक्कर, थानाध्यक्ष बोले – कंटेनर खड़ा नहीं था, सामग्री के बारे में जानना आवश्यक नहीं
सुपौल :- राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही अंतर्गत एनएच 57 पर धर्मपट्टी गांव के समीप रविवार की देर रात्रि सड़क पर खड़े एक कंटेनर में देव ट्रेवल्स नामक एक बस ने टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना घने कोहरे रहने के कारण अचानक सामने खड़े कंटेनर दिखने पर बस चालक के द्वारा साइड लेने के प्रयास में घटित हुई है। इस हादसे में बस के गेट साइड का आधा हिस्सा आगे साइड से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, केवल अमरदीप कुमार नामक बस का उप चालक को मामूली चोटें आईं है। जानकारी देते कंटेनर संख्या जीजे 06बीएक्स 1289 के उप चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी रविवार की रात्रि करीब आठ बजे अचानक धर्मपट्टी के समीप खराब हो गई थी, जिसके चलते वह उसे सड़क किनारे ही खड़ा कर छोड़ गए थे। बताया कि रात्रि के करीब तीन बजे पटना से सिमराही की ओर जा रही सवारी बस संख्या बीआर 01पीई 9321 ने उसके कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके कंटेनर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जब कंटेनर में लदी सामग्री के बारे में पूछा गया तो चालक ने कहा कि इसमें “फोर्चुन का रिफाइन लोड है, जबकि घटनास्थल पर दवा की बोतलें बिखरी हुई देखी गईं। वह दवा
प्रतिबंध है या जीवन रक्षक यह तो जांच का विषय है, लेकिन पुनः पूछने पर चालक ने बताया कि उसे कंटेनर में लदी सामग्री के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
इधर मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कंटेनर सड़क पर खड़ा नहीं था, बल्कि आगे बढ़ रहा था। उन्होंने इस मामले में लदी सामग्री के बारे में पूछने पर जवाब दिया कि यह लोगों को जानने की आवश्यकता नहीं है।