रिपोर्ट- अमित कुमार
गठबंधन की बलि मांगने का खेल जारी – राकेश रौशन का तंज, आगामी चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर उतरेंगे
पटना से बड़ी खबर, जहां युवा नेता राकेश रौशन ने LJP-Ramvilas से इस्तीफे की घोषणा के बाद गठबंधन की राजनीति पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की ‘बलि’ ली है।

रौशन ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर उतरने का ऐलान किया है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राकेश का कहना है कि वे युवाओं, छात्रों, और शिक्षित वर्ग के मुद्दों को लेकर सशक्त नेतृत्व देना चाहते हैं, जो गठबंधन में संभव नहीं है।