रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है ऐसे में शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने कहा –
बिहार में चार विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाते मैं आज घोषणा कर रहा हूं इस बात का कि नीतीश सरकार में जो बिहार में जाति आधारित जनगणना करवाया है उसमें कोई भी समाज का जनसंख्या 12% है उसने नीतीश कुमार की सरकार ने 4% कर दिया

इसी तरह से भूमिहार राजपूत ब्राह्मण की जनसंख्या 6 से 7% था और उसे दो-तीन प्रतिशत कर दिया गया है नीतीश सरकार ने स्पष्ट रूप से कहना है कि जिसकी जितनी जनसंख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी लेकिन ये नहीं होता दिख रहा! अतः सवर्ण, कोइरी, कुर्मी व कुशवाहा आदि से मेरी अपील है की किसी सूरत में नितीश को वोट ना करें!