एसएसबी जवानों ने एक हिरण के बच्चे क़ो तस्कर से मुक्त करवाकर वीरपुर वन विभाग क़ो सौंपा!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!

सुपौल :- नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी 45 वी बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने शनिवार की देर शाम एक हिरण के बच्चे क़ो तस्कर से मुक्त कराया।
रविवार की दोपहर करीब तीन बजे प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए 45 वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 219/30 के समीप से अवैध सामान की तस्करी होने वाली है।  इसकी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रंजित मिश्रा के साथ 04 अन्य का विशेष गश्ती दल गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया, गश्ती करते हुए आगे बढ़ने के क्रम में गश्ती दल द्वारा देखा कि कुछ लोग कपडे में सामान लपेटे तेज क़दमों के साथ आगे बढ़ रहे थे,ज्यों ही उन्होंने गश्ती दल को देखा सामान को छोड़ कर दलदली रास्ते और कोशी नदी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए भागने लगे।  गश्ती दल द्वारा उनका पीछा किया गया और चारों तरफ उनकी खोजबीन की गई परन्तु तब तक वे दूर निकल कर भाग चुके थे। गश्ती दल द्वारा कपडे में लिपटे सामान की जांच करने पर उसमे हिरण का छोटा बच्चा निकला जिसके पैरो को रस्सी से बाँधा गया था। रस्सी को पैरों से आजाद करने के उपरान्त हिरण के बच्चे को सुरक्षित किया। जिसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही करते हुए हिरण के बच्चे को सकुशल क्षेत्रीय वन विभाग वीरपुर को सौंप दिया गया।

Join us on:

Leave a Comment