रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
सुपौल:- निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरौना प्रखंड के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन में मतदाता सूची के संबंध में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण सुपौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा किया गयाl निरीक्षण किए गए मतदान केंद्रों पर बी० एल० ओ० उपस्थित थे l उपस्थित सभी बी० एल० ओ० को निर्देश दिया गया कि इस पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची पर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है l कोई भी नया मतदाता जो 18 से 19 आयु वर्ग में शामिल हुए हैं उनका नाम उस मतदान केंद्र के मतदाता सूची में निश्चित रूप से शामिल करना है l इसके साथ ही महिलाओं का नाम भी मतदाता सूची में विशेष रूप से शामिल करने की आवश्यकता है ताकि मतदाता सूची में लिंग अनुपात को और बेहतर बनाया जा सके l किसी भी परिस्थिति में मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए इस बात पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। मतदान केंद्रों पर उपस्थित सभी मतदाताओं से भी अपील किया गया कि वे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग ले एवं जिनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम जरूर जुड़वाये। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कुमार गौरव भी उपस्थित थे l