शुभम सिन्हा
आरा।
आरा पटना फोरलेन स्थित सकड्डी में बिहार हार्डवेयर मॉल का शुभारंभ किया गया। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार हार्डवेयर मॉल के खुलने से अब लोगों को अपने मनपसंद घरेलू और माड्यूलर सॉल्यूशंस को पूरा करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां मनपसंद की खरीदारी कर सकते हैं। बिहार हार्डवेयर मॉल के प्रोपराइटर दीपक सिंह ने बताया कि यह स्टोर घर के इंटीरियर सॉल्यूशंस के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। इस मॉल में हार्डवेयर के सभी प्रोडक्ट विभिन्न ब्रांड में मौजूद है।

नए स्टोर में लाइव एक्सपीरियंस जोन, बाथरूम व मॉड्यूलर किचन के सैंपल सेटअप की सुविधा है। होम इंटिरियर से संबंधित तमाम प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए एक वन स्टॉप शॉप है जो ग्राहक की पसंद के अनुरूप होम इंप्रूवमेंट रिनोवेशन और डिजाइन अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही विश्वसनीय गुणवत्ता, किफायती कीमत और समय पर इंस्टॉलेशन व डिलीवरी के प्रति प्रतिबद्ध भी है। घर की जरूरतों और सॉल्यूशंस के लिए घर मालिक प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी की लाइव परफॉर्मेंस के लिए यहां उपस्थित एक्सपर्ट टीम से भी मिल सकते हैं। भोजपुर जिले में पहला वर्चुअल रियलिटी अनुभव प्रदान करता है। जिससे कंप्लीट कंटेंपरेरी किचन, बाथरूम और लिविंग रूम की डिजाइन के साथ ही होम इंप्रूवमेंट सॉल्यूशंस देख सकते हैं और जान सकते हैं कि यह सब असल में कैसा लगेगा। इस स्टोर में मौजूद विशेषज्ञों से डिजाइन इंस्पिरेशन, प्रोडक्ट रिकमेंडेशन और विशेष सलाह ले सकेंगे। बिहार हार्डवेयर मॉल में सेंचुरी प्लाई, कजरिया, एशियन पेंट्स, जैगुआर, बिरला, प्रिंस पाइप्स, सीआरआई पाइप्स, टॉप लाइन, आशीर्वाद पाइप्स, हिंद वेयर इटालियन कलेक्शन, गोदरेज, इसको बाई जैगुआर, एंकर बाई पैनासोनिक, हैवेल्स, सुप्रीम, ग्रीन प्लाई, सिंपोलो, क्रांपटन सहित कई कंपनियों के आइटम उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर कई लोग मौजूद रहे।