Search
Close this search box.

जहरीली शराबकांड में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, कुछ किए गये सस्पेंड- शीला मंडल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल का बयान


बिहार में जहरीली शराब से मौत पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि जैसे ही यह बात का पता चला सरकार ने तुरंत उस पर एक्शन लिया।

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी लोग थे उस पर कार्रवाई कर सस्पेंड भी कर दिया गया है,उस पर निरंतर कार्रवाई हो रही है।

बिहार में शराब आसानी से उपलब्ध हो जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले कई लोग बोल रहे थे कि शराब खुलवा देंगे !
सोचने वाली बात है कि शराब कितनी खराब चीज है कई लोगों की इससे जान जाती है ।

कोई भी काम होता है तो रिजल्ट 100% हो जाए तो ऐसा नहीं होता है ।
निरंतर हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि शराब पीना गंदी बात है ,गांधी जी के बातों का हमारे नेता ने लागू किया ।
जो लोग इस तरह से काम करते हैं वह पकड़े जाएंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ।
सरकार इस पर कितना सजग है जो लोग गलती करते हैं पकड़े जाते हैं उनको तुरंत सजा होती है ।

विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल की मौत हुई है उसकी जिम्मेवार सरकार है पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कौन क्या कहता है उस पर हम कटाक्ष नहीं करेंगे ।
हमारे नेता हमेशा से कहते हैं यह गलत चीज है इसका प्रयोग करने से कई लोगों का घर बर्बाद हो जाता है ।

शराबबंदी का सब लोग समर्थन किए हैं खासकर महिलाओं ने कहा था कि शराब बंदी करने से हम लोग का अच्छा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें