Search
Close this search box.

जहानाबाद-एक युवक की चाकू मार कर हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

एक युवक को चाकू मार कर दर्दनाक मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को चाकू से मार‌कर हत्या कर दिया गया है। शव की पहचान ओम प्रकाश उम्र 44 वर्ष ,घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम घोषी की बताया गया है।जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम ओम प्रकाश अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा ,घर वापस नहीं लौटने पर परिजन काफी खोजबीन किया ,पर॑तु रात्रि में कही पता नहीं चल सका। वही आज गुरुवार के सुबह गांव के लोग गांव से पश्चिम बधार में खेत देखने के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी पहचान ओमप्रकाश के रूप में किया गया। इसकी सूचना उसके परिवार जनों को दिया गया । मौत की खबर सुनकर मृतक की परिजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे , तो शव देखते ही परिजनों में चित्कार मच गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दिया गया, मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। वही मृतक का भाई उदय शंकर ने बताया कि मेरा भाई ओमप्रकाश कल शाम को घर से बाजार जाने के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो हम लोग काफी खोजबीन कर रहे थे‌,कि गुरुवार को सुबह हम लोगों को सुचना मिली कि गांव के पश्चिम बधार मेरी भाई की शव पड़ा हुआ है। जब हम लोग घटनास्थल पर आए तो देखा कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है । शरीर पर कई जगह चाकू के वार किया हुआ है,इसे प्रतीत होता है की चाकू मारकर इसकी हत्या की गई है ।उसका कहना है कि मेरा भाई कुछ नशा करता था कुछ लोगों द्वारा इस नशा के नाम पर बुलाकर इसकी हत्या की गई है, लेकिन अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है की हत्या में कौन-कौन लोग शामिल है ।थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि घोसी गांव के बधार से घोषी निवासी ओमप्रकाश का शव बरामद हुआ है ,पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इसकी हत्या कैसे की गई है । इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।इसके परिजन द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।।

Leave a Comment

और पढ़ें