अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौके पर ही मौत, लोगों का हंगामा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

वैशाली। जिला के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा मार्ग स्थित हिलालपुर चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के मगुराही गांव निवासी हरेंद्र राय का 21 वर्षीय पुत्र संतोष राय बताया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर जंदाहा मार्ग को हिलालपुर के पास जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से हिलालपुर चौक आया था. हाजीपुर जंदाहा मार्ग को पार करने के किसी अज्ञात वाहन में युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे युवक मौत मौके पर ही हो गई। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि हिलालपुर चौक के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत की सूचना मिली है कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें