पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद प्रखंड कार्यालय प्रांगण में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरणा पर भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता भाग लिए। धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों के घर पर स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों से लूट मचा रही है स्मार्ट मीटर नहीं यह लुट मीटर लोगों के घर पर लगाया गया है ।प्रदेश की नीतिश सरकार गरीबों का खून चूसने का कार्य स्मार्ट मीटर लगाकर कर रही है। इसका हम लोग पूर जोर विरोध कर रहे हैं राजद नेताओं ने कहा कि एक पंखा एवं एक बल्ब जलाने वाले के घर से 80हजार रूपये का बिल स्मार्ट मीटर से आ रहा है गरीब कहां से पैसे देंगे। उल्टा गरीबों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जब बिल में सुधार के लिए विभाग बुलाता है तो बिजली कार्यालय में दलाल उनसे उगाही करते हैं। इसे कभी भी राजद लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। धरना पर बैठे लोगों ने साफ तौर पर कहा कि सरकार अगर स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक नहीं लगाती है तो आने वाले दिनों में राजद इससे बड़ा आंदोलन स्मार्ट मीटर के खिलाफ चलाएगा