ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाला अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट

बक्सर :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेय पट्टी  मोहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए  पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने वाला अपराधी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन के अलावे, 4.7 लीटर शराब बरामद की है.एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यूपी की सीमा से बिहार की सीमा में शराब लेकर आने वाले तस्करों से भी ये अपराधी शराब छीन लेते थे.इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद फिरोज है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
इन्होंने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पांडेय पट्टी मोहल्ले निवासी पांडेय जी के मकान में अपराधियो का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जब छापेमारी की गई तो राहुल यादव नामक अपराधी को वँहा से पुलिस ने एक देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा, 8 कारतूस, एक मैगजीन एवं 4.7 लीटर शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया.पुलिस जब कड़ाई से पूछताछ करना शुरू की तो उसने बताया कि उसका एक साथी है मोहम्मद फिरोज जो हथियार उपलब्ध कराता है. उसके साथ मिलकर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के अलावे शराब तस्करों से भी हथियार के बल पर ये लोग शराब लूट लेते है.राहुल यादव की गिरफ्तारी के बाद.इस गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बाइट- शुभम आर्य बक्सर एसपी

Leave a Comment

और पढ़ें