घर से भाग रहे दो प्रेमी जोड़े को एसएसबी ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

सोशल साइट के बढ़ते गलतफहमी और बिना सोचे समझे लिए गए फैसले की गंभीरता को एस एस बी की सतर्कता ने उजागर किया है

मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन से 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी ) ने बेगूसराय जिले की दो लड़कीयों और समस्तीपुर जिले के दो लड़को को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर संदेह होने पर पकड़ कर पूछताछ किया तो पता चला की पकड़े गए एक लडकी और लडके की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी, जहां से बातचीत के बाद दोनों के बिच प्रेम संबंध स्थापित हुए। जिस बात का फैदा उठाकर लड़के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की को शादी का झांसा देकर घर से भगा लाया गया था।
यह घटना कल दिनांक 21/ सितम्बर/2024 की है। जब सशस्त्र सीमा बल के जवान जयनगर रेलवे स्टेशन पर पैट्रोलिंग कर रहे थे तो सन्देह होने पर उन्होंने युवक एवं युवतियों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि लड़की अपनी चचेरी बहन के साथ अपने परिवार की सहमति के बिना घर से भाग कर अपने प्रेमी एवं उसके दोस्त के साथ यहां आई है। लड़के ने उसे शादी करके सूरत में रहने का वादा करके इस कदम के लिए प्रेरित किया। दोनों लड़कों और लड़कियों की तलाशी ली गई परंतु उनके पास ना तो पैसा था ना ही कोई सामान ही।
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया। जीआरपी द्वारा दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बढ़ती गलतफहमियों और बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सतर्कता से स्थिति को संभाला गया और लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

Join us on:

Leave a Comment