:- न्यूज़ डेस्क!
ब्रेकिंग नालंदा।
आगामी विधानसभा चुनाव एवम तेजस्वी यादव के संवाद यात्रा की तैयारियों को लेकर सोहसराय पार्टी कार्यालय में हुई बैठक,राजद के 51 वार्ड अध्यक्षों के बीच हुआ पार्टी के घड़ी का वितरण।
राजद आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। पार्टी न केवल अपने संगठन को मजबूत कर रही है, बल्कि जमीनी स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी कडी में बिहारशरीफ नगर इकाई द्वारा रविवार को आगामी कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोहसराय में बैठक आयोजित की गई। दौरान आगामी माह में होने वाला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। संवाद सम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे।
वहीं इस दौरान प्रधान महासचिव सुनील यादव ने बताया कि हम एनडीए से मुकाबले के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं।इस दौरान पार्टी ने शहर के सभी 51 वार्डों के अध्यक्षों को एक-एक घड़ी प्रदान की है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील कुमार ने कहा कि यह घड़ी हमारे कार्यकर्ताओं को याद दिलाएगी कि चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।
बाइट।सुनील यादव राजद नेता
बाइट।सुनील साव पूर्व प्रत्याशी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




