रिपोर्ट:-संतोष कुमार पाण्डेय!
लखीसराय। आगामी चुनाव परिणाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मतगणना कार्य के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम, मिथलेश मिश्र एसडीपो शिवम कुमार डीडीसी सुमित कुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राज्यकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। मतगणना केंद्र और आसपास के इलाकों में चार सौ पुलिसकर्मी और कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। शहर में यातायात व्यवस्था में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं जिससे लोगों को असुविधा न हो और मतगणना स्थल के आसपास भीड़ न जमा हो। प्रशासन ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है।
बाइट – मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।



