मधुबनी-मतगणना से पूर्व पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर दिया संदेश,फैलाया अफवाह तो होगी कार्रवाई!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के पुलिस प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर असमाजिक तत्वों के किसी भी हरक्कत से निपटने को लेकर अपने तत्परता को प्रर्दशित किया है। बिहार विधानसभा चुनाव को जिले में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के बाद अब प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कराने की तैयारी में जुट गया है। मतगणना से पूर्व संध्या क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले से लेकर सभी जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। मधुबनी शहर में जहां डीएम आनंद शर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार खुद फ्लैग मार्च में शामिल हुए। वहीं, अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के अगुवाई में अरेर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। अरेर से नागदह सहित अन्य क्षेत्र में पुलिस फ्लैग मार्च निकाली है। संदेश साफ है, जो भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ता किसी भी तरह के अफवाह फैलाते है तो पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करेगी। अपराधिक कार्रवाई एवं अपवाह फैलाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।

Join us on: