पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद में श्रम विभाग की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद दिया जिससे एक महिला और एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाते हुए पेड़ में रस्सी से बांध दिया. पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद उसे बंधन से मुक्त कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, श्रम विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी से जहानाबाद से अरवल के कुर्था जा रहे थे उसी वक्त आलमपुर गांव के पास उनके ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार दो युवक को धक्का मार दी. इससे विक्रम और कर्ण नाम के दो युवक घायल हो गए जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने के क्रम में ड्राइवर ने आगे थोड़ी दूर पर चैनपुरा गांव के समीप घर के आगे खड़ी महिला को रौंद दिया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई.
इधर, घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल महिला को शकुराबाद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, इलाज के दौरान महिला धमंती देवी और युवक कर्ण की मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने चालक धर्मेंद्र कुमार को बंधक बनाते हुए पिटाई कर दी और पेड़ में बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से ड्राइवर को मुक्त कराया. पुलिस अपने साथ ड्राइवर को लेकर थाना चली गई. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल घटना स्थल पर बनी रही।