रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर में भाजपा के देशव्यापी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज मे आयोजित स्वच्छता अभियान मे शुक्रवार को जिला भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे पुरे अस्पताल परिसर मे भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा झाङु लगाकर, कचरे को समेट कर डस्टबीन मे डाल कर उपस्थित लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया।
मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है। जो 17 सितंबर से लेकर के 2 अक्टूबर तक चलेगा, सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान किया गया है और सभी जन मानस से अपील किया गया की कचरे को डस्टबीन मे डाले और स्वच्छ वातावरण बनाये रखे क्योंकि अस्पताल मे लोग खुद को स्वास्थ्य लाभ और सुधार के लिये आते है यहां साफ सफाई रखना हर नागरिक का प्रथम कार्य है,हम सभी को इसका ध्यान हमेशा रखना चाहिए।स्वच्छ परिसर मे ही स्वस्थ मन वास करता है।
आज की इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों में रानी सिंह
उमेश पाण्डेय,मनोज कुमार पिंटू, विनोद यादव,सुकेश कुमार, अखिलेश्वर शर्मा,रणधीर कुमार, दीपक कुमार,खुशबु कुमारी,ओमकार पासवान, श्याम किशोर मंडल, चन्द्र भूषण पाण्डेय,उदय ठाकुर,कृष्णनंदन राय,कुंदन कुमार उपस्थित रहे।