नवादा- पीड़ितों को मिला मुआवजा,कुल 34 परिवारों की बीच करीब 37 लाख 14 हजार 500 रुपए का वितरण!

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा।

आगजनी कांड की पीड़ित व्यक्तियों को मिला मुआवजा,कुल 34 परिवारों की बीच करीब 37 लाख 14 हजार 500 रुपए का किया गया वितरण,जिले के डीएम तथा एसपी ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया है कि घटना के बाद शासन प्रशासन सजग हैं किसी तरह की पीड़ित परिवार को परेशानी नहीं हो इसके लिए आश्रय स्थल में खाने पीने सहित अन्य सामग्री मुहैया कराया जा रहा है।
वियो1/ नवादा जिले के कृष्णा नगर में कुछ दबंगो के द्वारा महादलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 34 घरों को आग की हवाले कर दिया था,सूचना पर जिले की प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस तथा दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अभिनव धीमान मौके पर मौजूद थे।घटना की त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने घटना का सूत्रधार प्राणपुर गांव निवासी नंदू पासवान सहित कुल 15 लोगो को गिरप्तार कर लिया था,वही घटना की सुबह जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों की आपदा विभाग से बगल के स्कूल में आश्रय स्थल तथा खाने पीने की प्रबंध किया है सरकार की निर्देश पर राहत राशि की प्रथम किस्त प्रति परिवार को एक लाख रुपए तथा फल,वस्त्र बर्तन सहित अन्य मद के लिए 2500=2500 तथा 4100 रुपए की वितरण किया गया है, राहत सहित कुछ अन्य मद के राशि चेक की माध्यम से वही कुछ नगदी तथा अन्य समान सामग्री वितरण किया गया है। डीएम आशुतोष वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जा रही है,वही घटना घटित करने वाले पर उचित करवाई की जा रही है।
बाइट/आशुतोष कुमार वर्मा, डीएम नवादा।
वियो2/ वही पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए तत्काल पुलिस कैंप बैठा दिया गया है जिसमे आठ घंटा पुलिस उपाधीक्षक भी निगरानी करेंगे।एसपी ने बताया है कि ऐसे घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस तथा अग्निशमन दस्ता 10 मिनट की अंदर पहुंच गई थी,लेकिन इंटीलिंजेंस ब्यूरो की लापरवाही की वजह से फिलहाल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।एसपी ने बताया है कि घटना की फ्रैंसिक सहित अन्य जांच की जा रही है,कूल नामजद 28 आरोपी में 15 की गिरप्तार कर लिया गया है जिसके पास तीन देशी कट्टा,तीन मिस्ड फायर तो खोखा भी बरामद हुई है घटना में उपयोग की गई छह बाइक को जब्त लिया गया। सभी 13 फरार अपराधियो की गिप्तार के लिए छापेमारी किया जायना।विशेष गिरफ्तार असरोपितो को रिमांड पर लिया जायेगा।
एसपी/अभिनव धीमान, एसपी नवादा।
एफवीआइओ/ अब देखना है की पुलिस प्रशासन इन पीड़ितों को कैसे बसा पाते है वही आरोपित भू माफिया से क्या क्या करवाई करती है।

Join us on:

Leave a Comment