रात दिन व्यस्त माने जाने वाली जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक से दिन दहाड़े फल व्यबसाई का अपहरण!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

बोलेरो सहित पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहरित को सकुशल पुलिस ने किया बरामद

मधुबनी नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस के प्रति भय खत्म होते जा रहे है। तभी तो दिनदहाड़े फल व्यवसाई को पांच बोलेरो सवार बदमाश अपहरण कर भाग रहा था। शुक्रवार को अहले सुबह स्टेशन चौक से अपहरणकर्ता ने घटना को अंजाम देकर सहर से बाहर कय कीलों मीटर सुरक्षित निकल लिया था। इस से पूर्व जहां स्टेशन चौक पर पांच लोग आए और जबरन गाड़ी में फल व्यवसाई को बैठा लिया। इस दौरान फल व्यवसाई ने शोर मचाया। तो शोर सुन गस्ती पर निकले डायल 112 की पुलिस उक्त अपहरण कर्ताओं के वाहन का पीछा किया। पीछा करने के दौरान जलधारी चौक पर ओवरटेक कर उक्त बोलेरों को पुलिस द्वारा रोका गया। रोकने के बाद अपहरणकर्ता के चंगुल से फल व्यवसाई को आज़ाद कराते हुए अपहरणकर्ता को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर नगर थाना ले आया गया। अपहरित फल व्यवसाई की पहचान समस्तीपुर जिला के कुशवाहा टोल का रहनेवाला राकेश कुमार के रूप में बताया जा रहा है। जो वर्तमान में मधुबनी में रहकर स्टेशन चौक पर फल गद्दी का व्यबसाई करता है। वही अपहरणकर्ता का पहचान जहानाबाद के अनुज कुमार, शशि कुमार,समीर कुमार, पटना के नीतीश यादव,नालंदा के नौलेश कुमार के रूप में किया गया है। फल व्यवसाई राकेश कुमार ने पांचों किडनैपर के विरुद्ध नगर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि, व्यवसाय के सिलसिले में अनुज कुमार से फोन पर बात हुआ था। तथा लेन देन भी हुआं। उसके बाद मेरे फल गद्दी पर अनुज कुमार का आना जाना चल रहा था। मार्च महीने से व्यवसायिक संबंध था। कुछ बाते बिगड़ी जिसको लेकर हमें अपहरण करने का प्रयास किया गया है। इस संदर्भ में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया है कि,पकड़े गए अपहरणकर्ता से पूछ ताछ चल रहा है। इनके विरुद्ध आवेदन दिया गया हैं। जहां एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। विधी सम्मत कार्रवाई पूर्ण कर घटना में संलिप्त सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment