एस एन श्याम /अनमोल कुमार
पटना । राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ एम्स को गोलंबर के पास बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा को फिल्मी स्टाइल में गोलियों से भून डाला। सरे शाम ,सरे आम हुई इस घटना से पटना की विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की कलई खुल गई है ।
बिहार के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक आलोक राज के आने के बाद भी बिहार में हत्या ,बाइक चोरी, चैन सनेचिंग और गृह डकैती की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है ।पुलिस बालू माफिया और शराब माफिया की साठ गाठ से चांदी काट रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर श्री वर्मा पर बिहटा थाने में भी मुकदमा दर्ज था और एक मामले में भी जेल भी जा चुके थे। बताते हैं कि दोपहर लगभग 1:30 बजे श्री वर्मा फुलवारी एम्स गोलंबर के पास स्थित एक दूसरे प्रॉपर्टी डीलर के पास जमीन की डील के लिए गए थे ।वहां से निकलकर वे जब अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे अचानक एक बाइक पर सवार तीन नौजवानों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी ।सड़क पर हुए गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा ।लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रॉपर्टी डीलर श्री वर्मा भी जान बचाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में भागे लेकिन हत्यारे ने उन्हें दौड़ा कर उनके सर में तीन गोली और बाएं हाथ में दो गोली मार कर घटना स्थल पर मौत की नींद सुला दिया ।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया ।घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई ।
गोली मारकर भागते हत्यारा की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।जिसमें से दो हत्यारा हेलमेट पहने हुए हैं ।तीसरा टोपी पहने हुए हैं जो गोली मारने के बाद दौड़कर आकर बाइक पर बैठता है। अभी 2 दिन पूर्व ही पटना सिटी में भाजपा नेता मुन्ना शर्मा को भी अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में अभी पूरे अपराधियों को पकड़ा भी नहीं जा सका है की इधर प्रॉपर्टी डीलर से श्री वर्मा की हत्या से पटना में अपराध नियंत्रण व्यवस्था को नंगा कर दिया है ।श्री वर्मा विक्रम थाना के दतियाना गांव के रहने वाले थे उन्हें दो छोटे-छोटे बच्चे हैं ।जबकि उनका एक भाई बाइक बनाने का काम करता है। श्री बर्मा की पत्नी काफी दिनों से बीमार है।
इस घटना के विरोध में श्री वर्मा और उनके परिजनों ने फुलवारी में सड़क जामकर टॉर्च जलाकर सड़क पर आगे नहीं किया। इस इस सड़क जाम में सांसद पप्पू यादव भी फस गए और उन्होंने भी घटनास्थल पर ही इसके लिए बिहार सरकार को जमकर कोसा।