रिपोर्ट- अरविंद कुमार
दरिंदों का शिकार बनी छात्रा, अंततक करती रही सामना।
छात्रा के साथ दिन दहाड़े युवक ने किया छेड़खानी, जान से मारने का दिया धमकी!
समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती – बेगमपुर सीमा के पास एक युवती से कुछ मनचलों ने दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह के करीब 10 : 30 बजे समस्तीपुर शहर से पढ़ाई कर एक युवती अपने घर जा रही थी तभी नगरबस्ती – बेगमपुर पुल पर कुछ मन चले लड़कों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के नियत से घेर लिया तथा भद्दी भद्दी गाली देने लगा। तथा लड़की के साथ बुरी तरह मारपीट करना सुरु कर दिया,इतने में हीं राहगीरों की भीर जुट गई,जहां से दो युवक चुपके से निकल पड़ा,वहीं एक युवक लड़की के ऊपर लगातार फाइट चलाते रहा,लड़के की दबंगगिरि देख राहगीर मुक दर्शक बने रहे,इसी बीच उक्त युवक भी वहां से भागने का प्रयास करने लगा,जिसका पीछा जख्मी छात्रा ने की,जहां कुछ हीं दूरी पर स्थित एक मुर्गे की दुकान में उक्त युवक घुसकर मुर्गा काटने बाला धारदार हथियार लेकर जैसे हीं लड़की के ऊपर हमला करना चाहा वैसे हीं आसपास के लोग और राहगीरों की तत्परता ने युवती को बचा लिया । पूछे जाने पर मुर्गा दुकानदार मो आफताब ने बताया की हमला करने और छेड़छाड़ करने वाला युवक नागरबस्ती वार्ड संख्या 6 निवासी मो इस्तेखार का पुत्र मो सितारे है। उसने बताया की लोगों की भीड़ जुटते देख मो सितारे अन्य साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ।वहीं इसकी सूचना मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दी गई,जिनके नेतृत्व में 112 की टीम अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित छात्रा से पूछताछ करने लगी।जिसके बाद पीड़िता ने एक लिखित आवेदन साथ साक्ष्य के रूप में घटना से संबंधित सभी वीडियो फुटेज थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की पहचान हाँसा पंचायत के मोहद्दीपुर निवासी कंपीटीशन की तैयारी करने वाली एक छात्रा के रूप में हुई है।